FCI Recruitment 2024 : फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नवंबर में नोटिस जारी करने की अधिसूचना मिली है। जिसमें बताया जा रहा है कि अधिक संख्या में वैकेंसी निकाली जाएगी। fci.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और इसके बारे में क्या-क्या अधिक जानकारी दिया गया है। आखिर वह कौन सा तारीख है। जिस दिन फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में वैकेंसी निकल जा रही है।
fci.gov.in के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिस जारी कर दिया गया है ताकि अभ्यर्थी इस बात से अवगत हो जाएं। कि अब उनकी Food Corporation of India में नौकरी करने का सपना स्वीकार हो सकता है। लेकिन इस नौकरी को दो कैटेगरी में निकल जा रही है। जितने अभ्यर्थी हैं। आप अपने अनुसार श्रेणी-II और श्रेणी-III का चयन कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं। FCI Recruitment 2024 की पूरी जानकारी के आखिर इसके लिए कितना शुल्क है, आयु सीमा क्या है, आवेदन करने का तिथि, परीक्षा देने का तिथि, क्राइटेरिया एलिजिबिलिटी, योग्यता, सैलरी, श्रेणी-II और श्रेणी III में कौन-कौन पद रिक्त हैं। आवेदन करने का संपूर्ण तरीके जिससे अभ्यर्थियों को पहले ही सारी जानकारी होंगे। तो पहले से ही तैयार रहेंगे।
FCI Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क
Food Corporation of India के तरफ से आवेदन शुल्क ₹740 से अधिक बताया जा रहा है। जहां पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क रखा गया है। जिसमें शामिल है। (OBC, SC/ST आदि) इसके अलावा अन्य सामान्य जाति के लिए फीस का प्रावधान रखा गया है।
FCI Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा
fci.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बताया गया है की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर श्रेणी-II के लिए 35 वर्ष तक मान्य है। वही श्रेणी-III के लिए 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक ही मान्य है।
अगर अभ्यर्थी इस आयु सीमा के अंतर्गत आवेदन करते हैं। श्रेणी को चयन करते हुए, तो ही उनका आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा। इस बात को अधिक ध्यान रखना है कि जब श्रेणी चयन कर रहे हैं, तो आप अपनी योग्यता भी एक बार जरूर देख लें। श्रेणी-II और श्रेणी-III के लिए क्या योग्यता की मांग की गई है।
FCI Recruitment 2024 हेतु योग्यता
जितने भी अभ्यर्थी FCI Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की सोच रहे हैं। उनकी योग्यता 12वीं से अधिक होना चाहिए। जैसे- स्नातक, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट या किसी भी यूनिवर्सिट का Degree के अलावा Agriculture of Food Science वही उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करेंगे।
नोट – जितने लोग 12वीं पास हैं। अगर उनके पास किसी यूनिवर्सिटी का डिग्री है। जैसे- agriculture of food science तो वे आवेदन कर सकते हैं।
FCI Recruitment 2024 वेतन
FCI Recruitment 2024 भर्ती होने के बाद ₹22000 से लेकर 144000 तक मिल सकती है। लेकिन इसमें भी श्रेणी- II और श्रेणी- III, जिसमें श्रेणी- II के प्रारंभिक सैलरी ₹22000 से लेकर ₹44000 तक बताई जा रही है।
जहां श्रेणी- III का प्रारंभिक सैलरी ₹35000 से ₹144000 तक मिल सकती है। लेकिन निर्भर करेगा। आप किस श्रेणी के अंतर्गत भर्ती हुए हैं। आप किस पद पर भर्ती हुए हैं।
FCI Recruitment 2024 Criteria Eligibility
FCI Recruitment 2024 के लिए क्राइटेरिया एलिजिबिलिटी पर सभी अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए। क्योंकि आवेदन करने से पहले यह जरूरी है। अगर आप FCI Recruitment 2024 के लिए क्राइटेरिया एलिजिबिलिटी को पालन नहीं करते हैं, तो आपकी आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है क्राइटेरिया एलिजिबिलिटी और कौन अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन।
- 12वीं पास/ या ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
- किसी उच्च स्टार का डिग्री भी होना आवश्यक है। जैसे किसी भी यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर ऑफ़ फ़ूड साइंस जैसा डिग्री होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।
- वही लोग FCI Recruitment 2024 में शामिल होंगे। CBT टेस्ट पास हो चुके रहेंगे।
- हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा समझ में आनी चाहिए।
- 55% से अधिक मार्क से उत्तीर्ण श्रेणी- II के लिए
- श्रेणी- III के लिए 60% से अधिक मार्क से उत्तीर्ण
FCI Recruitment 2024 श्रेणी-II और श्रेणी III में कौन-कौन पद रिक्त हैं?
बहुत अभ्यर्थियों का मन में यह शंका का और सवाल है। कि आखिर श्रेणी- II एवं श्रेणी- III में कौन-कौन पद रिक्त हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर श्रेणी- II एवं श्रेणी- III कौन-कौन से पद हैं रिक्त हैं। यह पद किस आधार पर आप चयन कर सकते हैं।
Also Read : RRB NTPC Graduate Level Exam Date 2024 : आर-आरबी एनटीपीसी एक्जाम नोटिफिकेशन जारी, पूरी जानकारी यहां देखें
श्रेणी 2 के लिए पद
- प्रबंधक (Manager)
- प्रबंधक (General)
- प्रबंधक (Depot)
- प्रबंधक (Movement)
- प्रबंधक (Accounting)
- प्रबंधक (technology)
- प्रबंधक (Civil/Electrical/Mechanical Engineering)
इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव भी अलग-अलग हो सकते हैं। जैसे कि कुछ पदों के लिए स्नातक डिग्री या एग्रीकल्चर ऑफ़ फूड साइंस में डिग्री आवश्यक हो सकती है
श्रेणी 3 के लिए पद
- सहायक ग्रेड III (Assistant Grade III)
- सहायक ग्रेड III (General)
- सहायक ग्रेड III (technology)
- सहायक ग्रेड III (Hindi)
- टाइपिस्ट (Typist) (Hindi)
- आशुलिपिक (stenographer)
- चौकीदार (Watchman)
अभ्यर्थियों के लिए श्रेणी- II एवं श्रेणी- III कुल कितने पद रिक्त हैं। यह भी नीचे दिया गया है।
श्रेणी- II (कुल 8033 पद रिक्त हैं)
श्रेणी- III (कुल 27022 पद रिक्त हैं)
श्रेणी- II एवं श्रेणी- III को मिलाकर कुल रिक्त पदों की संख्या 35055 है। जहां अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी मौका मिल रहा है। नौकरी करने का अभ्यर्थी अपने योग्यता के हिसाब से अपना नौकरी का चयन कर सकते हैं।
FCI Recruitment 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Education qualification mark sheet
- एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में अनुभव सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
FCI Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया
श्रेणी- II एवं श्रेणी- III दोनों के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया एक ही तरह का है। लेकिन यह आवेदन प्रक्रिया आप दो माध्यम से कर सकते हैं। आप चाहे तो डाकिया के सहायता लेकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा आप ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में सिर्फ पिछला वर्ग के लोगों को ही निशुल्क है। अन्यथा समान वर्ग के लोगों के लिए लगभग ₹800 का भुगतान करना होगा। चल जानते हैं आवेदन करने का संपूर्ण प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ऊपर आपको रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको श्रेणी- II एवं श्रेणी- III किसी एक को चयन करना है।
- उसके बाद आप आवेदन भरने का प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
- उसके बाद आप मांगे गए हर दस्तावेज को सबमिट करें।
- जब आवेदन पूरी तरह से संपन्न हो तो निरीक्षण जरूर करें।
- सभी प्रक्रिया समाप्त हो जाए तो सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करें।
FCI Recruitment 2024 से संबंधित आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट का लिंक – Click Here
ऑनलाइन आवेदन फार्म का लिंक – Click Here
पास जब संपर्क लिंक – Click Here
नोट – अगर आप पास जॉब के Whatsapp channel और Telegram Channel को ज्वाइन करते हैं। तो आपको आने वाली नई वैकेंसी डायरेक्ट आपको whatsapp channel पर शेयर कर दिया जाएगा।
अस्वीकरण :- पास जॉब किसी को अनुमति नहीं देता है कि बिना जॉब का निरीक्षण किए हुए। फॉर्म भरना शुरू कर दें। हम अपने अभ्यर्थी और उम्मीदवारों को हर जॉब का पुष्टि खुद करके देते हैं। ताकि अभ्यर्थी से कोई भी गलतियां ना हो जाए। लेकिन फिर भी हम और हमारा टीम हर अभयार्थी को फॉर्म भरने से पहले उसका सत्यापन खुद कर लेने का अनुरोध करते हैं।